आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में मंगलवार को एक प्राइवेट बस सड़क पर पलट गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि दस लोग बूरी तरह से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक यह बस सलोगड़ा के समीप चायल-सोलन रूट पर पलटी हैं।
इस बारे में पुलिस को तुरंत सूचित कर दिया गया तथा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा करने में जुट गई और घायल लोगों को भी बाहर निकाल दिया गया है। जिन्हें इलाज के लिए सोलन और अन्य अस्पतालों में भेज दिया गया है। हालांकि हादसा की क्या वजह रही इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस आगामी जांच में जुट गई है।