हादसा: कार का अचानक टायर फटा, जा टकराई दूसरी कार से, दंपत्ति घायल

0
4

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश सड़क हादसा सामने आया है मामले में डड़ौर-नागचला फोरलेन पर एक सेंट्रो कार का अचानक टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर एक अन्य कार के साथ जा टकराई. सेंट्रो कार में सवार दंपत्ति घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार डड़ौर-नागचला फोरलेन पर बुधवार दोपहर एक सेंट्रो कार (HP33B-6200) मंडी की ओर जा रही थी. इसी दौरान कार का अचानक टायर फट गया और एक अन्य कार (HP33B-0021) के साथ जा टकराई. हादसे में दोनों कारें चकनाचूर हो गई, जिसमें सेंट्रो कार में सवार दंपत्ति घायल हो गए. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में करवाया गया है.

बताया जा रहा है कि जिस दौरान यह हादसा पेश आया, उस समय फोरलेन हाईवे पर कोई भी वाहन नहीं गुजर रहा था. अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.