हादसा: नालागढ़ बाग़वानिया के पास चलती बस की खिड़की खुलने से नीचे सड़क पर गिरी युवती

प्राइवेट बस के ख़िलाफ़ लापरवाही का मामला दर्ज, घायल युवती की हालत गंभीर, पीजीआई रैफर 

0
6
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

नालागढ़। बागवानिया के पास एक युवती के अचानक बस से गिरने के कारण गंभीर हालत के चलते पीडीआई चंडीगढ़ रैफर करना पड़ा है। जानकारी के अनुसार बाग़वानिया का जहां नालागढ़ से बद्दी की तरफ़ जा रही प्राइवेट बस जब बाग़वानियाँ पहुँची तो अचानक बस की खिड़की खुल गई जिससे खिड़की के साथ गाड़ी युवती चलती बस से नीचे सड़क पर गिर गई। बस की स्वारियों के अनुसार बस चालक ने बस नहीं रोकी।

 

ये भी पढ़ें- शिमला पंहुचे पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने की मुख्यमंत्री से भेंट

 

घायल युवती को तुरंत नालागढ़ अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए गवर्नमेंट हॉस्पिटल चंडीगढ़ रैफ़र किया गया। मानपुरा पुलिस ने चालक के ख़िलाफ़ लापरवाही का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है
घायल युवती की पहचान निशा कुमारी उम्र 21 वर्ष चंबा के रूप में हुई है।

 

डॉक्टर सहयोग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की एक युवती को घायल अवस्था में नालागढ़ अस्पताल लाया गया गंभीर हालात को देखते हुए चंडीगढ़ रेफेर किया गया। डीएसपी प्रियांक गुप्ता ने बताया की प्राइवेट बस से युवती के गिरने का मामला आया है बस के चालक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जाँच की जा रही है।