हादसा: नारकंडा में पर्यटकों की गाड़ी फिसल कर जा गिरी गहरी खाई में, दो लोगों ने मौके पर गवाई जान

0
9

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। नारकंडा में हरियाणा से शिमला घूमने आए पर्यटकों की गाड़ी बर्फ पर स्किड होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार 4 पर्यटकों में दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह हादसा नारकंडा के साथ स्थित हाटू माता मंदिर सड़क मार्ग पर मंगलावर शाम 6 बजे के आसपास हुआ।

पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया । इस दौरान उन्होंने घटनास्थल से दो पर्यटकों के शव बरामद किए गए हैं । वहीं दो घायलों को कुमारसन अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है। मृतकों की पहचान (1)आशीष S/O राम रत्न V &PO रुड़की, जिला रोहतक, हरियाणा उम्र 25 साल (II) नवीन S/O विजेंद्र पता उपरोक्त उम्र 28 साल के तौर पर हुई है।