बिलासपुर: एनएच चंडीगढ़-मनाली पर वीरवार तड़के एक टेम्पो ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गया. जिसमें 9 लोग घायल हो गए. हादसा स्वारघाट से 8 किलोमीटर दूर बनेर नामक स्थान पर हुआ है.
जानकारी के मुताबिक हरियाणा नंबर का यह टेम्पो ट्रैवलर सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर में सड़क से 50 मीटर नीचे गिर गया. ट्रैवलर में सवार दिल्ली के युवक मनाली जा रहे थे. बताया जा रहा है कि यह वाहन ओवरटेक कर रहा था.
हादसे में 8 लोगों को मामूली चोटें पहुंची है जिन्हें पीएचसी स्वारघाट में प्राथमिक उपचार दिया गया है. जबकि गंभीर रूप से घायल 1 युवक को क्षेत्रीय अस्पताल रैफर किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई कर रही है.