शिमला: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सेब का सीजन जोरों पर है साथ ही प्रदेश भर में भारी बारिश भी लगातार जारी है. इसी बीच कई जगह सड़कें बंद और दुर्घटना का सिलसिला लगातार जारी है. बता दें कि शिमला के ऊपरी हिस्से कोटखाई में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में सेब की पेटियों से लदा ट्रक खाई में जा गिरा. हादसे में दो बागवानों की मौत हो गई वहीं ट्रक चालक समेत दो व्यक्ति घायल है.
हादसा कोटखाई के निहारी में शुक्रवार रात एक बजे के करीब हुआ है. हादसे में दो बागवानों की मौत हो गई है. वहीं ट्रक चालक सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों की पहचान ध्यान सिंह (51) निवासी चिड़गांव (शिमला) और टिक्कम राम (62) निवासी कल्पा, किन्नौर के रूप में हुई है. वहीं घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला रेफर किया गया है.
बता दें कि शुक्रवार देर रात सेब से लदा यह ट्रक सोलन की तरफ़ जा रहे थे. इसी दौरान कोटखाई के निहारी में ट्रक असंतुलित हो खाई में जा गिर. हादसे के समय ट्रक में पांच व्यक्ति सहित सेब की 365 पेटियां थी. इस दुर्घटना में बिलासपुर निवासी ट्रक चालक जगजीवन शर्मा ओैर राहुल ठाकुर घायल हुए हैं. कोटखाई पुलिस ने सड़क हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और पड़ताल की जा रही है.