उपलब्धि: विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने हासिल की डॉक्टरेट की डिग्री

विधान सभा उपाध्यक्ष ने हासिल की डॉक्टरेट की डिग्री
विधान सभा उपाध्यक्ष ने हासिल की डॉक्टरेट की डिग्री

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला/चंबा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के माननीय उपाध्यक्ष हंसराज ने झंझनु स्थित राजस्थान के सिंघानिया विश्वविद्यालय से दिनांक 17 नवंबर 2020 को जारी एक अधिसूचना के अनुसार डॉक्टरेट  की डिग्री हासिल की है। गौरतलब है कि हंसराज गत 5 वर्षों से  हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा स्थित चमेरा जल विद्युत परियोजना  चरण.एक के विषय Socio-Economic Impacts of Hydro Electric Power Projects  पर रिसर्च का कार्य कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/upsc-aspirants-support-of-mandi-district-administration-officials-gave-tips-to-become-dc-sp/

हंसराज ने कहा कि डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करना उनका एक बहुत बड़ा सपना था जो पिछले कल साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि जहां वे अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता का विधायक के रुप में प्रतिनिधित्व करते हुए विकासोन्मुख कार्यों को गति प्रदान कर रहे हैं वहीं यह सम्मान पाने में भी वह कामयाब हुए है