अभिनेता अनुपम खेर ने जताया मुख्यमंत्री का आभार, हिमाचल में कश्मीर फ़ाइल की गई टैक्स फ्री

0
7

शिमला: द कश्मीर फाइल्स ने कुछ ही समय में देशभर में बड़ी लोकप्रियता हासिल कर ली है और लगातार दर्शकों के बीच अपनी जगह बना रही है। देश के संसद से लेकर सड़क तक आज इस फिल्म पर बात हो रही है और देश के कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म की तारीफ की तो भाजपा के दूसरे नेता भी अपने मुखिया के नक्शे कदमों पर चल रहे हैं इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में भी फिल्म को टैक्स फ्री किया गया जिस पर हिमाचल से वाह रखने वाले और इस फिल्म में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया उन्होंने ट्विटर के माध्यम से प्रदेश के मुख्य मंत्री का आभार प्रकट किया।

जहां अनुपम खेर ने जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया तो वही जवाब देने में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी पीछे नहीं रहे अनुपम खेर के ट्वीट शेयर करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी ट्वीट के जरिए अनुपम खेर की इस फिल्म के लिए तारीफ की और शुभकामनाएं भी दी।