शिमला: द कश्मीर फाइल्स ने कुछ ही समय में देशभर में बड़ी लोकप्रियता हासिल कर ली है और लगातार दर्शकों के बीच अपनी जगह बना रही है। देश के संसद से लेकर सड़क तक आज इस फिल्म पर बात हो रही है और देश के कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म की तारीफ की तो भाजपा के दूसरे नेता भी अपने मुखिया के नक्शे कदमों पर चल रहे हैं इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में भी फिल्म को टैक्स फ्री किया गया जिस पर हिमाचल से वाह रखने वाले और इस फिल्म में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया उन्होंने ट्विटर के माध्यम से प्रदेश के मुख्य मंत्री का आभार प्रकट किया।
आदरणीय @jairamthakurbjp जी। आपका बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार! 🙏🙏 #TheKashmirFiles #TaxFreeInHimachal https://t.co/6WZgIUUEAr
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 15, 2022
जहां अनुपम खेर ने जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया तो वही जवाब देने में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी पीछे नहीं रहे अनुपम खेर के ट्वीट शेयर करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी ट्वीट के जरिए अनुपम खेर की इस फिल्म के लिए तारीफ की और शुभकामनाएं भी दी।
शिमला से मशहूर अभिनेता व हमारे मित्र @AnupamPKher जी को 'कश्मीर फ़ाइल्ज़' में ज़बरदस्त अभिनय और प्रस्तुति के लिए बहुत बहुत साधुवाद।
लाखों कश्मीरी पंडितो पर हुए जुल्मों की मार्मिक सत्य कथा को बख़ूबी जनता के समक्ष प्रस्तुत करने पर निर्देशक @vivekagnihotri जी व टीम का हार्दिक आभार। pic.twitter.com/shG3X3GQUN
— Jairam Thakur (मोदी का परिवार) (@jairamthakurbjp) March 16, 2022