आदर्श युवा मंडल गाड़ ने गांव में नशे के खिलाफ लोगों को किया जागरूक

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी।  नेहरू युवा केंद्र कुल्लू तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में “नशा मुक्त भारत अभियान” चलाया जा रहा है ,जिसके अंतर्गत आदर्श युवा मंडल गाड़ ने वीरवार को गांव में नशे के खिलाफ  लोगों को जागरूक किया । आदर्श युवा मंडल गाड़ के  द्वारा गांव, गांव के चारों तरफ की भांग को नष्ट किया गया एवम अनावश्यक रूप से उपजी भांग को भी उखाड़ा । युवाओं ने सभी लोगो को नशे के दुष्परिणाम के खिलाफ जागरूक किया तथा भांग, नशा से होनी वाली हानिकारक बीमारियों की जानकारी भी दी । 

    इस अवसर पर अध्यक्ष संजय छोटू ने कहा कि एनडीपीएस  के तहत भांग की खेती को प्रतिबंधित किया गया है ।आज के समय मे युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है। सरकार इन पीड़ितों को नशे के चुंगल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाती है, इस अभियान में हम सभी को सहयोग करना चाहिए तथा सभी को इसके खिलाफ आगे आना चाहिए । अध्यक्ष संजय छोटू ने सभी युवाओं से अपील की कि वे सभी इस  कुरीति के खिलाफ आगे आएं । इस अवसर पर आदर्श युवा मंडल गाड़ के प्रधान  संजय छोटू ,सूरज ,अनु, रितु, आर्यन, चेतन, चिराग, संजू,आदर्श आदि अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Ads