आदर्श वरिष्ठ पाठशाला आनी ने गूगल मीट के माध्यम से महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के प्रेरक प्रसंग किए व्यक्त

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी ने गूगल मीट के माध्यम से विविध कार्यक्रमों द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के प्रेरक  प्रसंग व्यक्त किए एवं उन पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का आगाज गांधी के प्रिय भजन जिसका गायन विश्व भर में हो रहा है; वैष्णव जन तो तेने कहिए पीर पराई जाने रे ;सभी शिक्षकों और उपस्थित  प्रतिभागियों ने गाकर किया।

 विद्यालय के छात्र हरीश कुमार ने लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर भाषण के माध्यम से और विपना छात्रा में गांधीजी के जीवन पर प्रभावी ढंग से अपने विचार व्यक्त किए। विज्ञान अध्यापक राकेश भारद्वाज ने गांधी- शास्त्री और स्वच्छता तथा कोरोना पर प्रश्न बनाकर सरल संप्रेषण के साथ प्रश्नोत्तरी का संचालन किया तथा महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की।
प्रश्नोत्तरी में टीम बी के छात्र प्रियांशु छवि बॉबी आशीष प्रथम रहे। टीम ए के छात्र खुशी तनुजा सौरव यशपाल द्वितीय तथा टीम ई के छात्र सुपलक राहुल डेबिड हरीश तृतीय रहे।
    शिक्षकों की ओर से मनीषा वर्मा प्रवक्ता जीव विज्ञान ने छात्रों को संबोधित किया तथा महान लोगों के जीवन चरित्र पर चलने का आह्वान किया।
प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने गांधी जी द्वारा चलाए गए आजादी के आंदोलन पर प्रकाश डाला तथा प्रधानमंत्री के रूप में लाल बहादुर शास्त्री के अल्पकाल को देश के इतिहास में एक गौरव गाथा बताया।
    अमर चंद चौहान ने बताया की लाल बहादुर शास्त्री और गांधी जी ने सदैव सादा जीवन और उच्च विचार की एक मिसाल विश्व भर में स्थापित की है ;इसलिए इन दोनों महापुरुषों को आज पूरा विश्व स्मरण करता है। गांधी जी की महानता और देश के लिए उनके बलिदान को याद करते हुए प्रधानाचार्य महोदय ने बताया की अहिंसा के पुजारी जिनके आदर्शो के फलस्वरूप आज 2 अक्टूबर विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है; भाग्य की विडंबना स्वरूप वे हिंसा का शिकार हुए।
    गांधी जी के स्वच्छता के आह्वान को मन की गंदगी शरीर की गंदगी से भी अधिक भयंकर है ;लेकिन शरीर पर मैल मन की मैल की निशानी है ; गांधी जी के इन शब्दों के साथ प्रधानाचार्य महोदय ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों एवं शिक्षकों को बधाई दी।
इस अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी की प्रवक्ता हिंदी विशेष रुप से उपस्थित रही। विद्यालय परिवार से  मनीषा वर्मा तिलका शर्मा जवाहर ठाकुर एबलराम तथा कनेक्टिविटी के अभाव में मनमोहन शर्मा बबीता ठाकुर तथा राजेंद्र ठाकुर कार्यक्रम  के अंत में जुड़ पाए। कार्यक्रम का समापन गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम के साथ; कार्यक्रम संयोजक श्यामानंद प्रवक्ता अंग्रेजीने सभी उपस्थित सहभागियों धन्यवाद करते हुए किया।