आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के दिशा निर्देश अनुसार आदर्श युवा मंडल गाड़ ने राष्ट्रपिता महात्मा को उनकी 150वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत युवा मंडल के सभी सदस्यों ने गाड़ गांव की सफाई भी की । इस अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के आनी खंड के कॉर्डिनेटर एवम आदर्श युवा मंडल गाड़ के प्रधान संजय छोटू ने कहा कि 151 साल पहले 2 अक्टूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर में मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म हुआ था। जिन्हें आज दुनिया महात्मा गांधी और भारत के राष्ट्रपिता के रूप में जानती है ।
महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की थी ।
इस अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान आनी के कॉर्डिनेटर पवन सिंघानिया, आदर्श युवा मंडल गाड़ के प्रधान एवम कॉर्डिनेटर संजय छोटू ,
सुरेखा, अंकिता, निशांत, रितु, वनु, अप्पी, ललित, अंश, अजय, सूरज, विशाल,चेतन, चिराग,सारा व सारिका आदि सदस्य उपस्थित रहे ।