आदर्श हिमाचल ब्यूरों
नादौन। एडीसी हमीरपुर अभिषेक गर्ग ने नादौन उपमंडल के आपदा प्रभावित गांवों मनसाई, करड़ी और सदोह का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया और अधिकारियों को त्वरित राहत एवं पुनर्वास कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरे के दौरान एडीसी गर्ग ने गांव सदोह में मकान ध्वस्त होने से बेघर हुए ज्ञान चंद के परिवार को ₹10,000 की फौरी राहत राशि प्रदान की और साथ ही, राजस्व विभाग को नुक्सान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि पीड़ित परिवार को समुचित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में भूमि धंसाव की गंभीर स्थिति का भी निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को सतर्क रहने तथा आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए। एडीसी ने बताया कि इस क्षेत्र में भू-गर्भीय सर्वेक्षण भी करवाया जाएगा, ताकि भूमि धंसने के कारणों का वैज्ञानिक विश्लेषण कर स्थायी समाधान तलाशा जा सके। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राजेंद्र सिंह जुबलानी, गलोड़ के तहसीलदार केशव सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे है।