स्वच्छता सप्ताह के तहत सफाई अभियान का आयोजन, एडीएम काजा ने कर्मचारियों को दिलवाई स्वच्छता शपथ

0
4

स्पीति: काजा, स्पीति प्रशासन ने बुधवार को स्वच्छता सप्ताह के तहत काजा में सफाई अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान को एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने सभी विभागों के स्टाफ को स्वच्छता शपथ दिला कर शुरू किया. सभी विभागों को अलग अलग सेक्टर में बांटा गया था. इसमें रंगरिक पुल से काजा मठ तक बीडीओ ऑफिस, APRO ऑफिस, सहकारिता, खाद्य एवम आपूर्ति, रोजगार कार्यालय, तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय, बीएसएनएल और पोस्ट ऑफिस स्टाफ को जिम्मा दिया गया था.

काजा मठ से काजा गेट तक लोक निर्माण विभाग, ट्रेजरी ऑफिस, विद्युत विभाग को जिम्मा दिया गया था. टूरिज्म होटल से जल शक्ति विभाग, बीडीओ ऑफिस, गर्ल हॉस्टल, चिल्ड्रन पार्क व गुरुकल तक सफाई व्यवस्था का जिम्मा जल शक्ति विभाग, सीडीपीओ, बीएमओ, पशुपालन विभाग और पर्यटन विभाग के स्टाफ ने स्वच्छता का जिम्मा दिया गया. एडीसी कैंपस से पुलिस स्टेशन तक एडीसी, पीओ आईटीडीपी, शिक्षा विभाग, बीईईओ , एसएसए, चुनाव विभाग, युवा सेवाएं एवम खेल विभाग को दिया गया. वन विभाग, कृषि, उद्यान एवम बागबानी विभाग के स्टाफ को पटवार खाना से ओल्ड सर्किट हाउस काजा तक नियुक्त किया गया था. व्यापार मंडल काजा ने काजा बाजार में सफाई अभियान चलाया. एसबीआई, केसीसी बैंक के स्टाफ ने रिफेशमेंट का प्रावधान रखा था.

एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत हम सभी को स्पीति को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हमें अपनी भूमिका निभानी है. .इसी मौके पर एसडीएम महेंद्र सिंह प्रताप ने कहा कि अभियान के तहत सभी विभागों के स्टाफ को अलग अलग सेक्टर में नियुक्त किए था. सभी ने कूड़ा बोरियों में भरकर गारवेज प्लांट पर पहुंचाया है. अभियान में 100 किलोग्राम कूड़ा एकत्रित किया गया. इस मौके पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और कर्मचारी मौजूद रहे.