प्रशासन पूरी तरह से सतर्क, अधिकारियों को फील्ड में डटे रहने के दिये निर्देश

0
24

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

कांगड़ा| हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मंगलवार के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के मद्देनज़र प्रशासन ने कमर कसली है। इस दौरान उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सभी उपमंडलाधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को फील्ड में तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि राहत और पुनर्वास कार्यों में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ब्यास नदी के जलस्तर पर कड़ी निगरानी
जिला प्रशासन द्वारा ब्यास नदी के जलस्तर की सतत निगरानी की जा रही है, पौंग डैम प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। इंदौरा उपमंडल में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।

नदी-नालों से दूर रहने की अपील
इस दौरान उपायुक्त ने नागरिकों और पर्यटकों से अपील की है कि वे नदी-नालों के पास न जाएं और अनावश्यक यात्रा से बचें। उन्होंने कहा कि लोग सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं।

391 करोड़ रुपये का नुकसान, राहत कार्य जारी
बरसात के इस मौसम में अब तक 391 करोड़ रुपये के नुकसान की रिपोर्ट सामने आई है,और प्रभावितों को तत्काल राहत उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं, जबकि पुनर्वास के लिए भी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

सड़कें खुली रखने को लेकर निर्देश
भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में जेसीबी और अन्य मशीनरी तैनात की गई है। लोक निर्माण विभाग को सभी सड़कों को यातायात योग्य बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आईपीएच विभाग को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश
रेड अलर्ट के चलते जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, तकनीकी शिक्षण संस्थानों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। उपशिक्षा निदेशक और जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) को आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

24×7 आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम सक्रिय
इस दौरान उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिलावासियों से किसी भी आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करने की अपील की है। जिला मुख्यालय सहित सभी उपमंडलों में आपदा प्रबंधन केंद्र 24 घंटे सक्रिय हैं। इस दौरान आयोजित वर्चुअल समीक्षा बैठक में एडीसी विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा समेत सभी उपमंडलाधिकारियों ने भाग लिया।