देवभूमि में हो रही हिंदू विरोधी गतिविधियों के प्रति प्रशासन का रवैया उदासीन

0
4
कहा…..  देवभूमि में लगातार बढ़ रहे हैं धर्मांतरण और लव जिहाद के मामले, कुंभकरण की नींद सो रहा प्रशासन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश की विश्व हिंदू परिषद इकाई ने आज शिमला में प्रदेश में बढ़ते लव जिहाद, धर्मांतरण, लैंड जिहाद, गौ तस्करी और गौ हत्या के साथ बाहरी राज्यों से काम की आड़ में आने वाले लोगों के पंजीकरण के मुद्दों को प्रदेश सरकार के उदासीन रवैये पर उदासीनता व्यक्त की है। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष लेखराज राणा ने कहा कि प्रदेश में लव जिहाद समेत धर्मांतरण की गतिविधियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और प्रदेश का प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने प्रशासन पर कुंभकरण की नींद सोने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चंबा के तीसा इलाके में भगवान हनुमान की प्रतिमा तोड़ने, गौ तस्करी, मुस्लिम तुष्टिकरण के मामले, जिला कांगड़ा के नूरपुर और इंदौरा और ऊना में मंदिरों को तोड़कर मस्जिदों का निर्माण किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि वह कई बार सरकार के सामने इस बात को उठा चुके हैं लेकिन इस पर अपेक्षित कार्रवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण प्रदेश में धर्मांतरण की गतिविधियों में भारी तेजी आई है। प्रदेश सरकार द्वारा धर्म की स्वतंत्रता कानून, 2019 होने के बावजूद भी इस कानून का उल्लंघन किया जा रहा है और इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेशभर में ईसाई मिशनरी तेजी से काम कर रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में लव जिहाद और लैंड जिहाद के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं।

उन्होंने जिला शिमला के रोहड़ू में तेजी से किए जा रहे धर्मांतरण का मामला भी उठाया है। हिंदू विश्व हिंदू परिषद ने सरकार पर उचित कार्रवाई करने के न करने के आरोप लगाए हैं। विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले में अगले हफ्ते 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रोष सप्ताह के रूप में चलाने की मुहिम शुरू करने जा रही है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जिला केंद्रों में डीसी,  एसडीएम और एसपी के माध्यम से धर्मांतरण लव जिहाद, लैंड जिहाद, गौ तस्करी और बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों के पंजीकरण के खिलाफ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपेंगे। विश्व हिंदू परिषद में प्रशासन पर आरोप लगाया है कि प्रशासन उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। उन्होंने सरकार से अपील की है कि प्रशासन को जगाया जाए और इन तमाम हिंदू विरोधी गतिविधियों को जल्द से जल्द रोका जाए।