आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। यूजीसी के तहत ली जाने वाली परीक्षाओं पर मंगलवार 18 अगस्त को फैसला आना है। तब तक के लिए प्रदेश विश्वविद्यालय ने प्रदेस में चल रही यूजी की परीक्षाएं रद्द कर दी है। इस संदर्भ में परीक्षा नियंत्रक डा. जेसी नेगी ने कहा कि अभी फिलहाल एक दिन के लिए यानी 18 अगस्त की परीक्षा को स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी परीक्षा शेड्यूल के लिए सभी परीक्षार्थियों को समाचार के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
इससे पहले सोमवार सुबह ही प्रदेश हाईकोर्ट ने तय शेड्यूल के हिसाब से कॉलेजों में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं नहीं करवाने का आदेश दिया है। 14 अगस्त की तारीख दर्शाते हुए सोमवार सुबह प्रदेश उच्च न्यायालय ने अपने आदेशों में प्रदेश विश्वविद्यालय को आदेश दिए हैं कि वह परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक आगामी कोई कार्रवाई न करे। प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से उच्च न्यायालय को यह बताया गया था कि इस मुद्दे को लेकर पहले ही सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष मामला चल रहा है जिस पर आदेश आना संभावित है। हाईकोर्ट ने मामले पर सुनवाई 19 अगस्त के लिए निर्धारित कर ली है। न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर और न्यायाधीश सीबी बारोवालिया की खंडपीठ के समक्ष इस मामले की सुनवाई हुई।
हाईकोर्ट से आए आदेशों के चलते सोमवार को प्रदेश भर में अफरातफरी मची रही। सुबह के सत्र में तो परीक्षाएं हाईकोर्ट के इन आदेशों की जानकारी नहीं होने के चलते सुचारु तौर पर हो गईं लेकिन दोपहर के सत्र की परीक्षाओं को लेकर संशय बना रहा।