2 वर्षों बाद बैहना वार्ड के लोगों ने निगम से बाहर करने की उठाई मांग

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 मंडी । नगर निगम मंडी के बैहना के लोगों ने आज डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जिसमें ग्रामीणों ने मांग की है कि हमें नगर निगम से बाहर किया जाए और हमारी पंचायत बनाई जाए बता दें ढाई वर्षों बाद आज बैहना के लोगों ने इस आवाज को बुलंद किया है । ग्रामीणों का कहना है कि जब निगम बन रहा था तब भी हमने मांग उठाई थी कि हमें निगम में न जोडा जाए बाबजूद भी हमें जोडा गया उन्होंने बताया कि इस वार्ड में निगम का कोई भी कार्य नहीं हुआ है और हमें जो सुविधाएं ग्राम पंचायत से मिलनी थी वो नहीं मिल रही है ।

ग्रामीण बीरबल ने कहा बैहना एक ग्रामीण क्षेत्र है जिसमें पशुपालन लोग करते हैं लेकिन पशुपालन की भी अनुमति निगम से लेना पड़ती है और आने वाले समय में निगम के टैक्स भी देने होंगे जिसके लिए हम प्रशासन व सरकार से मांग करते हैं कि हमें निगम से बाहर किया जाए अन्यथा हम लोकसभा और आगामी सभी चुनावों का बहिष्कार करेंगे।