शबनम खागसर
शिमला। पर्यटकों से गुलजार रहने वाला ऐतिहासिक रिज मैदान रविवार को वीरान नजर आया। चहल-कदमी के लिए विख्यात शिमला का मॉल रोड़ भी आज कुछ उदास था। भीड़ से भरे शिमला के इन दोनों स्थानों पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए।
इतना ही नही मॉल पर खुले कुछ रेस्तरां भी दोपहर बाद बंद हो गए। कोरोना का कहर आज साफ दिखाई दिया। पहाड़ों की रानी शिमला आज बहुत अरसे बाद शांत नजर आई। जहां स्थानीय लोगों ने खुद को घरों में रखना महफूज समझा तो वहीं पर्यटकों की आवाजाही भी नाममात्र की दिखी।
साफ है कि दिनों-दिन कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों को इसके गंभीर खतरों से आगाह कर दिया है। मंदिरों के आगे भी सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि मौसम आज साफ रहा। लेकिन साफ मौसम के बावजूद लोगों ने बाहर का रुख करना ठीक नही समझा।
प्रदेश सरकार पहले ही फाइव डे वर्किंग का आदेश जारी कर चुकी है। आज सरकारी कार्यालय व बैंक भी बंद रहे। इस कारण भी लोगों की आवाजाही नाममात्र दिखी।
वहीं पर स्थानीय लोगों की संख्या ना के बराबर थी अब लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाए रखे हुए है अभी कुछ दिनों से जितने कोरोना के मामले हिमाचल में आ रहे हैं उस को ध्यान में रखते हुए लोग जितना हो सके भीड़भाड़ वाले इलाकों से खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और दूरी बनाए रखे हुए हैं।