आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने समिति की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ एवं तर्क संगत एवं प्रभावशाली बनाने हेतु विधान सभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में समितियों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। गौरतलब है कि विधान सभा अध्यक्ष समितियों के सभापति के साथ पहले ही 3 अगस्त, 2024 को एक महत्वपूर्ण बैठक कर चुके हैं। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि वह समिति के कार्य को कारगर तथा तर्क संगत बनाना चाहते हैं ।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि वह समिति के कार्यों में दक्षता तथा तीव्रता लाने के पक्षधर हैं ताकि जनहित के कार्य जो लम्बित पड़े हुए हैं उन पर सम्बन्धित विभागों से कड़ा संज्ञान लिया जा सके।
पठानियां ने कहा कि अब समिति सदस्य डिजिटली भी बैठकों से जुड़ सकेंगे। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑन लाईन सुविधा से जुड़ने वाले उपकरणों की शीघ्र व्यवस्था की जाए ताकि समिति कार्यों में कोरम के पूरा न होने के कारण व्यवधान न आ सके। पठानियां ने कहा कि सभी समिति अधिकारी अपनी – अपनी समितियों के अलग से ई – मेल भी बनाएँ ताकि माननीय सदस्यों को व्हटस ऐप तथा ई- मेल द्वारा जरूरी सूचनाएँ पहुँचाई जा सकें। पठानिया ने समिति अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए चुन कर आए सदस्यों को समिति की कार्यप्रणाली, क्रिया कलापों तथा सदस्यों की क्या शक्तियां हैं के बारे अवगत करवाना चाहिए ताकि उनकी समिति कार्यों में रूचि बढ़े तथा वे समिति की बैठकों में ज्यादा से ज्यादा भाग ले सकें।पठानियां ने कहा कि समिति अधिकारी अनुभाग अधिकारी स्वयं भी बैठकों में पूरी तैयारी के साथ आएँ तथा स्वयं ही समिति बैठकों के लिए प्रश्नावली भी तैयार करें। इस अवसर पर विधान सभा सचिव यशपाल शर्मा, विधान सभा के संयुक्त निदेशक हरदयाल भारद्वाज, समिति अधिकारी बेग राम कश्यप, राकेश ठाकुर, रीता शर्मा, मंजु शर्मा, संतोख सिंह, जितेन्द्र सिंह कंवर, संजय ठाकुर, बेनी प्रसाद (उप नियन्त्रक) तथा व समिति के अनुभाग अधिकारी भी उपस्थित थे।