
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। पंजाब विधानसभा में मिली जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में न केवल जीत का जश्न मनाया बल्कि विजय रैली तक निकाली। शनिवार को राजधानी शिमला में आम आदमी पार्टी ने ढोल- नगाड़ों के साथ पार्टी कार्यालय से खलीनी होते हुए पुराना बस स्टैंड से लेकर डीसी ऑफिस तक यह विजय रैली निकाली। विजय रैली में आप पार्टी के दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन खस तौर पर उपस्थित रहे। उनके साथ प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता विजय रैली में शामिल हुए। इस विजय रैली के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर हुंकार भी भर दी। नगर निगम के सभी वार्डो में उम्मीदवार उतारने का एलान भी कर दिया।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पंजाब में आप आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला और इसका आज शिमला में जश्न मनाया जा रहा है। यहां के कार्यकार्यताओं ने रोड शो निकाला और शिमला नगर निगम में चुनाव का ऐलान भी कर दिया। उन्होंने कहा कि शिमला के लोगों को आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस के शासन से छुटकारा दिलाएगी। शहर के लोगों पर भारी भरकम पानी और बिजली के बिल थोपे जा रहे। दिल्ली की तर्ज पर ही शहर में भी लोगों को राहत दी जाएगी और दिल्ली मॉडल यहां लागू किया जाएगा। वहीं,भाजपा के पूर्व पार्षद ने गौरव शर्मा ने शनिवार को शिमला में आप का दामन थाम लिया। सत्येंद्र जैन ने पार्टी कार्यालय में उन्हें पार्टी में टोपी पहना कर शामिल किया।