वर्षों बाद सपना हुआ साकार, आनी कॉलेज को मिली एनसीसी यूनिट की मंजूरी 

0
3
आनी कॉलेज को मिली एनसीसी यूनिट की मंजूरी
आनी कॉलेज को मिली एनसीसी यूनिट की मंजूरी
दीवान राजा
आनी। प्रत्येक युवा देशभक्ति का जज्बा रखते हुए सेना में भर्ती होकर देशसेवा करने का सपना रखता है परंतु स्कूल या कॉलेज से ही उन्हें इस दिशा में अग्रसर किया जा सकता है, जिसमें एनसीसी यानि राष्ट्रीय कैडिट कोर अपनी अहम भूमिका अदा करती है। छात्र-छात्राओं के सेना में जाने के सपने को साकार रूप प्रदान करने के लिए अब राजकीय महाविद्यालय आनी में एनसीसी की यूनिट को मंजूरी मिल गई है ।  इस बारे में जानकारी प्रदान करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र पॉल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह ही उन्हें थ्री एचपी रामपुर से फ़ोन के माध्यम से सूचना मिली कि कॉलेज में एनसीसी की 100 सीटों को मंजूरी दे दी गई है जिसमें 66 छात्र व 34 छात्राएं होगी ।
हालांकि शुरुआत में 50 सीटों को ही भरा जा रहा है जिसमें 17 छात्र व 33 छात्राएं होगी । प्राचार्य ने बताया कि इस छात्र-छात्रा वर्ग  में एक दो सीटों  घटाने या बढ़ाने के संबंध में फेरबदल किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि इस संबंध में नामांकन के लिए फॉर्म्स पहुंच चुके हैं जल्द नामांकन कार्य ज़ारी कर दिया जाएगा । डॉ० नरेंद्र पॉल ने स्टाफ के सदस्यों व छात्र-छात्राओं को एक ओर नई शुरूआत के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रत्येक क्षेत्र में श्रेष्ठ तैयारी करवाकर उन्हें रोजगार दिलवाना है। उन्होंने बताया कि कॉलेज को एनसीसी की यूनिट की मंजूरी मिलना एक बेहतर अवसर है क्योंकि एनसीसी एक ऐसा यूनिट है जिसमें दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को सेना के अनुसार ही तैयारी करवाई जाती है तथा इसमें अनुशासित जीवन जीने के साथ-साथ राष्ट्र के लिए बेहतर व्यक्ति तैयार करने का भी प्रशिक्षण हासिल होता है।
बता दें , डॉ० नरेंद्र पॉल इससे पूर्व राजकीय महाविद्यालय रामपुर में एनसीसी केकेअर टेकर रह। चुके हैं और इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन सेवाएं दी । एनसीसी का प्रमाण पत्र होने पर अनेक प्रकार के साक्षात्कार एवं दाखिले में 5 से 10 प्रतिशत तक अंकों में बोनस दिया जाता है । उन्होंने बताया कि इसके तहत दो तरह के सर्टिफिकेट बी और सी प्रदान किये जाते हैं । बी श्रेणी का सर्टिफिकेट दो साल बाद जबकि सी श्रेणी का सर्टिफिकेट तीन साल बाद प्रदान किया जाता है जिसकी परीक्षा बिलासपुर में आयोजित की जाती है ।
इन प्रमाण पत्रों के चलते विद्यार्थियों को सेना में बहुत छूट दी जाती है । बी श्रेणी में बिना ग्राउंड पास किये साक्षात्कार में बुलाया जाता है जबकि सी श्रेणी में कर्नल/लेफ्टिनेंट जैसे पदों के लिए सीधे साक्षात्कार आयोजित होता है । वहीं इन प्रमाण पत्रों से पुलिस सेवा में तीन अंक व सिविल में एक अंक प्रदान किया जाता है । वहीं,आनी कॉलेज ओएसए अध्यक्ष दिवान राजा ने प्राचार्य डॉ० नरेंद्र पॉल ,एलडी ठाकुर,अशोक शर्मा समेत अन्य सभी स्टाफ़ व छात्र छत्राओं को बधाई दी और कॉलेज प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा की ।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय हर क्षेत्र में पूरे प्रदेश में नाम कमा रहा है ।