अग्निपथ के समर्थन में आए वीरेंद्र कंवर, बोले विपक्ष कर रहा है नौजवानों को गुमराह

0
5

शिमला: देश भर में केंद्र सरकार द्वारा नई फ़ौज भर्ती प्रक्रिया मिशन अग्निपथ को लेकर बवाल मच गया है और युवा सड़कों पर है तो विपक्ष सरकार पर हमलावर। अब इसी बीच ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशुपालन व मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए जारी की गई योजना “अग्निपथ” का समर्थन करते हुए कहा है कि विपक्ष नौजवानों को गुमराह करने का कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि नौजवानों के हितों को ध्यान में रखते हुए व उनके सेना में सेवा करने के जज्बे को पूरा करने के लिए ही पुरानी व्यवस्था के साथ यह योजना जोड़ी गई है। वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त विपक्ष अपने ऊपर हो रही जांच से जनता का ध्यान भटकाने के लिए युवाओं का इस्तेमाल कर रहा है जो कि बेहद निंदनीय है।

उन्होंने युवाओ से अपील करते हुए कहा है संचार साधनों, सेना व सरकार के प्रवक्ताओं द्वारा समय समय पर जारी की जा रही जानकारी प्राप्त करके योजना को समझें। यह योजना युवाओं के भविष्य व सेना के सुदृढ़ीकरण को ध्यान में रखते हुए ही जारी की गई है।