अग्निवीर भर्ती ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित 

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमलाl भारतीय थल सेना में २२ अप्रैल से ०३ मई २०२४ के बीच हुई कंप्यूटर आधारित सामान्य प्रवेश  परीक्षा (ऑनलाइन CEE) के परिणाम भारतीय सेना की ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी कर दिया गया है I सभी आवेदित उम्मीदवार  अपना परिणाम इस प्रक्रिया से चेक कर सकते हैं :-

स्टेप १ : उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.inपर जाए I

 

स्टेप २ : वेबसाइट तक पहुँचने के लिए, दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें I

स्टेप 3 : होमपेज पर “ अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन “ लिंक पर क्लिक करें I

स्टेप 4 :  ARO शिमला से संबधित  लिंक चुनें I

स्टेप ५ : सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर एक  पीडीएफ  खुल जाएँगे I

रिजल्ट पीडीएफ के रूप में प्रस्तुत किया गया हैं जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर हैं I यदि आपका रोल नंबर इस पीडीएफ में दिया गया हैं , तो इससे आप भर्ती के अगले चरण के लिए चयनित माने जाएंगे I

अग्निवीर सामान्य प्रवेश  परीक्षा  में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट से होकर गुजरना  होता हैं I  जिसके तहत उम्मीदवारों को ५ मिनट ३० सेकंड में १.६ किलोमीटर दौड़ना होगा I इसके लिए कुल ६० अंक निर्धारित किए गए हैं I फिर उम्मीदवारों को १० पुल – अप्स  करने होंगे और इसके लिए ४० अंक निर्धारित किए गए हैं I साथ ही में उम्मीदवारों को ९ फीट लम्बी छलांग (long Jump)और जिग – ज़ैग बैलेंस टेस्ट भी पास करना होगा I जो उम्मीदवार १.६ किलोमीटर दौड़ को ५ मिनट ४५ सेकंड के न्यूनतम समय पास करेंगे वही उम्मीदवार भर्ती रैली के अगले चरण के लिए चयनित होंगे I उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर चेक कर लें I