इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को लेकर ओलेक्ट्रा कंपनी के साथ करार

0
16

 

आलर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला । हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होने वाली बसों के लिए निगम प्रबंधन ने ओलेक्ट्रा कंपनी के साथ करार किया है। निगम में अब नई बसों के रंग में भी परिवर्तन किया गया है। अब नई बसों का रंग पूरी तरह से हरा किया गया है। इन बसों की कीमत 1.71 करोड़ तय की गई है। इन बसों की खास बात यह है कि इसकी बैटरी बैकअप पहले से भी बेहतर बनाया जा रहा है। पहले जहां पुरानी बसों को चार्ज करने के लिए करीब दो घंटे का समय लग रहा था वहीं अब नई बसों में आधे घंटे के भीतर चार्जिंग होनी सुनिश्चित की जा रही है। ओलेक्ट्रा कंपनी को निगम प्रबंधन ने हालांकि इसी माह 9 जनवरी तक बसों को डिलीवर करने को लेकर आर्डर जारी किए हैं लेकिन अभी इन बसों को आने में और अधिक समय लग सकता है। निगम के बेड़े में निगम प्रबंधन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए 270 इलेक्ट्रिक बसें लाई जा रही है।

इन नई बसों के फिचर पहले लाई गई इलेक्ट्रिक बसों के काफी अलग होंगे। नई इलेक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज होने पर 220 से 250 किलोमीटर तक चलेंगी। पहले जहां कंपनी 180 किलोमीटर रेंज वाली बैटरी दे रही थी, वहीं अब बैटरी क्षमता में जबरदस्त इजाफा किया गया है। खास बात यह है कि ये बसें सिर्फ 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाएंगी। जिससे बार-बार चार्जिंग की झंझट से यात्रियों और निगम—दोनों को राहत मिलेगी। निगम की इन नई इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी से पहले दो बसें हिमाचल में ट्रायल के लिए भेजी जा रही है। पहले इन बसों को राज्य के ऊंचे क्षेत्रों में ट्रायल किया जाएगा। जल्द ही इन बसों के हिमाचल आने की उम्मीद है। एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि नई इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को लेकर ओलेक्ट्रा कंपनी के साथ करार किया है। नई बसें पहले लाई गई बसों के काफी ज्यादा हाईटैक होंगी जिससे लोगों को पहले से ज्यादा आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी। ज्यादा रेंज और फास्ट चार्जिंग के साथ एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बसें हिमाचल के परिवहन को नई रफ्तार देंगी। वर्ष 2026 में प्रदेश के लाखों यात्रियों को इन बसों की यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी।

इलेक्ट्रिक बस निर्माण में अग्रणी ओलेक्ट्रा
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड भारत में इलेक्ट्रिक बस निर्माण और इंसुलेटर के क्षेत्र में अग्रणी है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति ओलेक्ट्रा के दृष्टिकोण ने समाज के लिए नवोन्मेषी समाधान विकसित करके एक नए चरण को जन्म दिया है। अपने मिशन के अंतर्गत, ओलेक्ट्रा ने आधुनिक हरित प्रौद्योगिकी की दिशा में विकास का मार्ग अपनाया है।

32 फास्ट चार्जिंग स्टेशन भी फ्री
बैटरी क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ कंपनी ने बड़ा तोहफा भी दिया है। 32 फास्ट चार्जिंग स्टेशन फ्री दिए जा रहे हैं। इनमें से 12 स्टेशन हिमाचल पहुंच चुके हैं। इन बसों को आधे घंटे में फुल चार्ज होने को लेकर तैयार किया जा रहा है। बैट्री बैकअप को बढ़ाने के लिए कंपनी प्रबंधन द्वारा बाहर के देशों से भी तकनीकी को शेयर करने को लेकर संपर्क किया जा रहा है।