कृषि मंत्री: आपदा राहत में सरकार सक्रिय, विपक्ष की बयानबाजी निराधार

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर को आधारहीन और द्वेषपूर्ण बयानबाजी से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर लगातार कार्यरत हैं। मंत्री ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में प्राकृतिक आपदाओं से प्रदेश को लगभग 18,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, और मुख्यमंत्री लगातार केंद्रीय मंत्रियों से भेंट कर प्रभावित परिवारों के लिए सहायता सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में राज्य के संसाधनों से आपदा प्रभावितों को 4,500 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज जारी किया गया।

इस दौरान चंद्र कुमार ने कहा कि विपक्ष केवल आधारहीन बयानबाजी में व्यस्त है और जनता को भ्रमित कर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में हुई उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। शिक्षा क्षेत्र में हिमाचल अब देश में पांचवें पायदान पर पहुंचा है, जबकि किसानों को गाय और भैंस के दूध, गेहूं, जौ, मक्की और कच्ची हल्दी का बेहतर समर्थन मूल्य प्रदान किया जा रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करने के बजाय जनता के बीच जाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और उनके सकारात्मक प्रभावों को देखना चाहिए और उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए प्रदेशवासियों में बढ़ते स्नेह और सम्मान को भी रेखांकित किया।