कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रैनसरी में पशु औषधालय व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण, जनता से किया संवाद

0
3

ऊना: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, पशु पालन तथा मस्त्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ग्राम पंचायत रैन्सरी में संपर्क से समर्थन यात्रा के तहत कई स्थानों पर जन समस्याएं सुनीं और स्थानीय लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने 18 लाख रुपए से निर्मित पशु औषधालय तथा 20 लाख से पंचायत घर की उपरी मंजिल पर बने सामुदायिक हॉल का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ऊना शहर से सटे क्षेत्रों रैनसरी, झलेड़ा, अप्पर कोटला तथा अजनौली को सीवरेज की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए डीपीआर बनाने का कार्य जारी है। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में गंदे पानी की निकासी की समस्या का स्थाई हल करने के लिए ड्रेनेज व्यवस्था निर्मित की जाएगी। उन्होंने इस परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत रैनसरी में पीने के पानी की स्कीम तैयार की जा रही है, जो अगले लगभग डेढ़ माह में बनकर तैयार हो जाएगी और जल्द ही वह परियोजना का शुभांरभ करेंगे। इस परियोजना के तहत अब तक 1.30 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जा चुकी है तथा अब केवल एक ओवर हैड का निर्माण कार्य पूरा होना बाकी है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के निर्माण से क्षेत्र में पानी की उपलब्धता बढ़ेगी।