दीवान राजा
आनी। युवा कॉंग्रेस संगठन के चुनावो के नतीजे आने के बाद आनी विस क्षेत्र में अजीत ठाकुर आनी विस युवा कॉंग्रेस के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए है ।
वहीं लीला चंद नेगी उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त हुए हैं । पूर्व में आनी युवा कॉंग्रेस के अध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर के कार्यकाल पूरा होने के बाद अब आनी से कॉंग्रेस के तेजतर्रार युवा नेता अजीत ठाकुर के हाथों में कमान आने से आनी कॉंग्रेस में खुशी की लहर है । आनी पहुंचने पर अजीत ठाकुर का वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया । यहां आयोजित प्रेस वार्ता में नवनियुक्त युवा अध्यक्ष अजीत ठाकुर ने अपनी जीत के लिए तमाम कॉंग्रेस के लोगों का आभार प्रकट किया है । उन्होंने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जो दाईत्व सौंपा है , उसपर वे पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे ।
वहीं उन्होने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जो आनी विस क्षेत्र में अधूरी घोषणाएं की गई है , इनको पूरा करने के लिए युवा कॉंग्रेस आनी भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करेगी । इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष उत्तम ठाकुर , पूर्व कॉंग्रेस प्रत्याशी परस राम , रामकृष्ण वर्मा , फकीर चंद वर्मा , जिला महासचिव दलीप जोशी , तिलक वर्मा , भगवान दास , किसान कॉंग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर , जिला सोशल मीडिया समन्वयक रिंकू ठाकुर , योध राज , ईशान सिंघा , रामलाल ठाकुर , राजकुमार , राहुल , अशोक सिंघा , तेजेन्द्र ठाकुर आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।