महिलाओं की स्थिति पर की चिंता जाहिर, महिलाओं को सशक्त करने की बात पर दिया बल
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। जिला शिमला में एबीवीपी के 75 वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंची बबीता फोगाट ने देश में बढ़ रही हिंसा पर कहा कि आज मणिपुर ही नहीं छत्तीसगढ़, बंगाल सहित पूरे देश मे महिलाओं के प्रति हिंसा की घटनाएं बढ़ रही है। इससे महिलाएं और पूरी मानवता शर्मसार हो रही है। राजस्थान महिला अपराधों में नंबर वन पर है। प्रधानमंत्री ने भी इस पर चिंता जाहिर की है और राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इस पर चिंता करने की जरूरत है। महिलाओं के सम्मान के लिए पूरे समाज को संगठित होने की जरूरत है और समाज को अपने सोच बदलने और महिलाओं को सशक्त करने की जरूरत है।
वन्ही पहलवानों के धरने के सवाल के जवाब में बबिता फोगाट ने कहा कि सभी खिलाड़ी ओलंपिक की तैयारियों में मैदान में उतर गए है। मामला कोर्ट में हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें अपने न्याय व्यवस्था व प्रधानमंत्री पर पूरा विश्वास है। बबिता फोगाट ने एबीवीपी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई दी है।