एमआरएडीएवी सोलन के अक्षिव दत्ता ने रचा इतिहास

0
4
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। 19 वर्ष आयु से कम आयु वर्ग के छात्रों की प्रीतियोगिता जिला शिमला के रोहड़ू में आयोजित की गई l जिसमें कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन इन खेलों की प्रतियोगिता करवाई गई। इन खेलों में सोलन जिला ओवरआल चैंपियन रहा. सोलन जिला ने कबड्डी व बैडमिंटन में हिमाचल में प्रथम स्थान प्रापत किया। फाइनल मुकाबले में कबड्डी में सोलन ने ऊना क़ो मात दी तथा बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में सोलन ने कांगड़ा क़ो हराया। बैडमिंटन में एम आर ए डी ए वी सोलन का अक्षिव दत्ता सर्वश्रेष्ठ खिलाडी चुना गया। उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ जिस में वह हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।