आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। आउटर सिराज़ क्षेत्र का दिल कहे जाने वाले और आनी की शान ऐतिहासिक राजा रघुवीर सिंह स्टेडियम के मैदान की बेकद्री लगातार जारी है । कस्बे के बीचोंबीच बने इस मैदान के सौंदर्यीकरण का काम ठप्प पड़ा है। मैदान में चारों ओर झाड़ियां, भांग उगी है और गंदगी का आलम है। जिले की ऐतिहासिक धरोहरों में शुमार राजा रघुवीर सिंह स्टेडियम सैकड़ों सालों का इतिहास अपने में समेटे हुए है । सैकड़ों साल पुराने इस मैदान और स्टेडियम का अपना ही एक ऐतिहासिक महत्व है। जहां लगने वाले मेलों-त्यौहारों,राजनैतिक एवं धार्मिक आयोजनों समेत खेल-कूद गतिविधियों के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है ।लेकिन इस ऐतिहासिक मैदान की सुध लेनें बाला कोई नहीं है
फलस्वरूप इस एतिहासिक स्मारक की हालात दिन पर दिन खराब होती जा रहीं हैं।
जिससें यहां के खेल प्रेमी और यहां की जनता नाराज हैं। एचपीसीए के आनी क्रिकेट सब सेंटर के कोच प्रेम पाल का कहना है कि इस खेल मैदान में भांग और वह कांग्रेस घास की खेती लहरा रहीं है और गंदगी और भांग की वजह से यहां खेलकूद गतिविधियों को विराम लग गया है।
प्रेम पाल का कहना है कि पुरातात्विक महत्व की इस धरोहर के सौंदर्यकरण और स्वच्छता को लेकर जल्द कोई ठोस कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि यह बहुमूल्य धरोहर को बचाया जा सके और इसे खेलकूद पगतिविधियों के लिए प्रयोग में लाया जा सके।
यहां के खेल प्रेमियों की मांग हैं कि जल्द से जल्द इस खेल मैदान की हालत सुधारी जाए ताकि क्षेत्र की खेल-प्रतिभा कुंठित न हो और ऐतिहासिक महत्व की इन धरोहरों को सुरक्षित रखा जा सके।