आदर्श हिमाचल ब्यूरों
चंबा। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने चुराह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक हंसराज सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक मामले को लेकर महिला आयोग को ज्ञापन सौंपा। इस समिति ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि विधायक पर लगे संगीन आरोपों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
इस दौरान समिति की राज्य सचिव फालमा चौहान, राज्य कोषाध्यक्ष सोनिया शब्रवाल और जिला सचिव रमा रावत ने आरोप लगाया कि विधायक द्वारा प्रयोग की जा रही भाषा मर्यादाहीन है और वह युवती की छवि धूमिल करने के साथ साथ सांप्रदायिकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला पहले भी उठ चुका है, लेकिन तब सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे पीड़िता को न्याय नहीं मिल सका। महिला समिति ने मांग की है कि पीड़ित युवती और उसके परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए, प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दी जाए तथा विधायक की विधानसभा सदस्यता रद्द की जाए।











