नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने बताया कि 51-नालागढ़  विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उप-चुनाव  की मतगणना का कार्य राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए 14 टेबल स्थापित किए गए हैं। इस कार्य के लिए 63 अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि एक टेबल पोस्टल बैलेट (डाक मत पत्र) की मतगणना के लिए भी स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि मतगणना का कार्य 13 जुलाई को प्रात 8ः00 बजे से शुरू हो जाएगा।

मनमोहन शर्मा ने बताया कि 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव में कुल 93,831 मतदाताओं में से 74,166 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 36,310 महिला,  37,854 पुरूष व 02 तृतीय लिंगी मतदाता शामिल हैं।