5 वर्षों में सारे कार्य तथा गारंटी पूर्ण की जाएगी -राम कुमार

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

सोलन (दून ) विधायक एवं cpsराम कुमार चौधरी ने कहा कि मैं लोगों से जुड़ा हुआ आदमी हूं उन्होंने बताया कि मेरे घर पर सैकड़ों की तादात पर जो लोग आते हैं मैं उनकी समस्याओं को सुनता हूं तथा उन्हें हल करता हूं उन्होंने बताया कि उनके पिताजी ने 18 से 20 वर्ष तक लोगों की सेवा करी और बताया कि मैं 2005 से लोगों के बीच में सेवा दे रहा हूं तथा  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने उन्हें जिम्मेदारी दी है तथा लोगों ने उन्हें विधायक चुना है इसलिए लोगों में जाना मेरा फर्ज है मेरा कर्तव्य है जो पिछली सरकार में कार्य अधूरे रह गए थे उन कार्यों को भी पूर्ण करवाना है तथा उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 2017 में जो मैंने ट्यूबेल कंप्लीट कर दिए थे उनके अभी तक कनेक्शन नहीं हुए है ना ही वो ट्यूबेल अभी तक चालू हुए हैं तथा उन्होंने बताया कि उन्होंने डिपार्टमेंट को यह निर्देश दिए हैं कि 6 ,7 महीने के अंदर अंदर ट्यूबवेल के कनेक्शन चालू हो जाए

 

 

तथा उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर भी बातचीत करी तथा उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू कार्य कर रहे हैं. तथा उनकी सरकार कार्य कर रही है उसे आम जनता जो है वह बहुत खुश है तथा सुकू सरकार हर वर्ग का ध्यान रखती है
उन्होंने बताया कि विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है इसलिए विपक्ष ऐसे मुद्दे उठा रहा है जिससे आम जनता को कोई लेना देना नहीं होता है

 

तथा जिस प्रकार से विपक्ष यह मुद्दा उठाता है कि कांग्रेस सरकार सत्ता में झूठे वादे और झूठी गारंटीयों के साथ सत्ता में आई है ऐसा नहीं है अभी कांग्रेश सरकार को सत्ता में आए हुए थोड़ा ही समय हुआ है तथा आने वाले 5 वर्षों में सारे कार्य तथा गारंटी पूर्ण कि जाएगी
तथा उन्होंने कहा कि बद्दी में जगह-जगह गंदगी का आलम फैला हुआ था तथा उन्होंने बताया कि जो यहां के पूर्व विधायक थे वह सफाई कंपनी से पैसे लेते थेउन्होंने बताया कि अब बद्दी में सफाई व्यवस्था कंपनी अपना अच्छे से कार्य कर रही है तथा उन्होंने पूरी लेबर लगा रखी है तथा उन्होंने अच्छे सुपरवाइजर भी रखे हुए हैं जिससे कि बद्दी में गंदगी का काफी सुधार हो गया है इसीलिए धीरे-धीरे दून क्षेत्र साफ सुथरा नजर आ रहा है