आरोप: सीपीएस रामकुमार चौधरी ने भाजपा पर साधा निशाना, अनुभवहीन कंपनी को दे दिया सफाई का ठेका

पूरे बीबीएन क्षेत्र में सफ़ाई करने में जेबीआर कंपनी फेल

सीपीएस राम कुमार (फाइल फोटो)
सीपीएस राम कुमार (फाइल फोटो)
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
नालागढ़: सीपीएस राम कुमार चौधरी ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा की बीजेपी ने जेबीआर कंपनी को पूरे हिमाचल में सफ़ाई का टेंडर दे दिया था, जबकि जेबीआर कंपनी को सफ़ाई करवाने का कोई भी एक्सपीरियंस नहीं था। उन्होंने कहा की जेबीआर कंपनी को जब से ठेका मिला है तब से सफ़ाई व्यवस्था चरमरा गई है और यहाँ की जनता सफ़ाई व्यवस्था के चलते काफ़ी परेशानियाँ झेल रही है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही जेबीआर कंपनी का टेंडर रद्द कर दिया जाएगा, क्योंकि 5 सालों में जिस क्षेत्र के हाल तब भी वही थे और आज भी वही है उसमे सुधार आने की जगह क्षेत्र का वातावरण दूषित हो गया है। बद्दी को क्लीन और ग्रीन बनाने के मुहिम में जेबीआर कंपनी का टेंडर रद्द करना पहला कदम माना जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि किस प्रकार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाई जाएगी उसके लिए प्रशासन के साथ रणनीति तैयार की जाएगी जिसमे बद्दी शहर और बद्दी के गांवों और उद्योगों को मध्यनाजार रखते हुए रणनीति बनाई जाएगी और जल्द लोगों को गंदगी से राहत मिलेगी।
Ads