आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
हमीरपुर। मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर में तहसील बड़सर के गांव करेर की महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिलाओं को पोशाक-आभूषण बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक लक्ष्मी नारायण काजल ने महिलाओं का मार्गदर्शन किया और उन्हें कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने महिलाओं को डिजिटल बैंकिंग और साईबर सुरक्षा के उपायों से भी अवगत करवाया। संस्थान के निदेशक अजय कुमार कतना ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक का स्वागत किया तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।