ऊना/अम्ब: देर शाम जिला पुलिस ने अम्ब के वार्ड नम्बर 9 मे हुए प्राची ठाकुर हत्याकांड की गुथी को सुलझाने में सफलता हासिल की है पुलिस ने वार्ड नम्बर 3 अम्ब से सम्बंध रखने वाले युवक आसिफ मोहोंमद को गिरफ्तार किया है
आप को बता दे कि आसिफ मोहोंमद घरों में अखबार फेकने का कार्य करता था,घटना के दिन आरोपी अखबार की पेयमट लेने दुपहर के समय प्राची ठाकुर के घर पहुचा था, मृतिका को अकेली देख उस ने उसे प्रपोज करने का प्रयास किया, मृतिका ने इस का विरोध किया, ओर आसिफ ने उसका गला रेत कर उसका बेरहमी से कत्ल कर दिया, हत्या के बाद आरोपी चुप चाप वहां से निकल गया, पुलिस ने आस पास के जब cctv की फोटेज को ध्यान से देखा तो उस के माध्यम से आरोपी की पहचान हुई, आरोपी से कड़ी पूछताश के बाद उस ने ये कबूल किया है कि उस ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है
घर पर अकेली थी मृतिका, मां को मिली थी खून से सनी लाश
जब मृतिका की माता ड्यूटी से वापिस लौटी माँ को कमरे में खून से लथपथ लाश मिली थी आप को बतादे की अंब में एक पंद्रह वर्षीय बालिका की हत्या हो गई थी। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। बालिका घर पर अकेली थी। उसकी माता जो कि एक शिक्षिका है। स्कूल खत्म होने के बाद जब वह वापस घर पहुंची तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई थी। उसकी बेटी की लाश कमरे नें पड़ी थी। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत अंब के वार्ड संख्या नौ में यह वारदात हुई। प्राची ठाकुर पुत्री अजय कुमार जोकि डीएवी अंबोटा स्कूल मैं दसवीं कक्षा की छात्रा थी। मंगलवार को अपने घर के कमरे में मृत पाई गई। घटना का पता उस समय चला। जब उसकी माता जोकि एक स्कूल में लेक्चरार है। वह स्कूल से वापस घर लौटी तो बेटी को घर में मृत पाया। जिस पर उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर आए और इस बारे पुलिस को सूचित किया गया। जिस पर पुलिस वे मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। एसपी ऊंना अर्जित सेन ठाकुर ने मौके पर पहुचकर स्थिति का जायज़ा लिया था
वही आज बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद,गोऊ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनता ने अम्ब थाने का घेराव कर के ,आरोपी को थाने से बाहर निकालने की मांग की, पुलिस और प्रदर्शन कारिओ मे झड़प, हुई मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया हैअब देखना ये है कि पुलिस प्रदर्शन कारीओ के बीच मे से आरोपी को किस प्रकार थाने से बाहर निकाल कर ऊना कोर्ट में पेश करेगी।