अमन अरोड़ा ने पत्रकार बहादर सिंह मरदांपुर के निधन पर जताया दुःख 

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

चंडीगढ़। पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री अमन अरोड़ा ने राजपुरा से पंजाबी ट्रिब्यून अख़बार के पत्रकार श्री बहादर सिंह मरदांपुर के निधन गहरा दुख व्यक्त किया है।
बहादर सिंह मरदांपुर (65) ने बीते बुधवार को काल गाँव मरदांपुर (राजपुरा) में आखिरी साँस ली। उनके परिवार में पत्नी और पुत्री शामिल हैं।
श्री अमन अरोड़ा ने दुखी परिवार और सगे-सबंधियों के साथ दिली हमदर्दी प्रकट करते हुये परमात्मा के आगे अरदास की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास दे और यह अपूर्णीय कमी सहन का हौंसला प्रदान करे।

यह भी पढ़े:- विजीलैंस ने ज़मीन एक्वायर मामले में मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन को किया गिरफ़्तार

इस दौरान सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के प्रमुख सचिव श्री राहुल भंडारी और डायरैक्टर सोनाली गिरी ने भी इस दुख की घड़ी में दु:खी परिवार के साथ हमदर्दी जाहिर की।