एम्स बिलासपुर में भी सेवाएं देगी प्रयास संस्था की एम्बुलेंस, पूर्व मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झण्डी

0
2

बिलासपुर: एम्स बिलासपुर में अब प्रयास संस्था की एंबुलेंस जरूरतमंदों को अपनी सेवाएं प्रदान करेगी. स्वास्थ्य के क्षेत्र में लंबे समय से हिमाचल प्रदेश में आम जनमानस को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाली संस्था प्रयास द्वारा केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के सहयोग से बिलासपुर के एम्स कॉलेज के लिए एंबुलेंस प्रदान की जा रही है. एम्स बिलासपुर में ओपीडी शुरू हो चुकी है जहां पर ओपीडी में आए मरीजों को कई बार अस्पताल में भर्ती होने हेतु बिलासपुर के जिला अस्पताल भेजने के लिए रोगी वाहन की जरूरत पड़ती है. इस जरूरत को देखते हुए प्रयास संस्था एक एम्बुलेंस एम्स बिलासपुर को दे रही है.

समीरपुर से मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने हरी झंडी दिखाकर इस एंबुलेंस को एम्स बिलासपुर के लिए रवाना किया. यह एम्बुलेंस एम्स अस्पताल बिलासपुर की ओपीडी से इंडोर मरीजों को जिला अस्पताल ले जाने का कार्य करेगी.