आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के देहरा में सैनिक पंकज राणा के साथ अपमान हो रहा है। दो साल पहले यानि वर्ष 2018 में पुलवामा हमले में पंकज राणा अपनी दोनों टांगे और एक बाजू गंवा चुके है। लेकिन दो साल से सैनिक पंकज राणा के घर को एंबुलेंस रोड पक्का तक नहीं हो पाया है।
Ads
यह भी पढ़ेंः-शर्मसार! विवाहिता को ड्रिंक में नशा मिलाकर दो दरिंदों ने किया दुष्कर्म, वीडियो भी किया वायरल
मामला देहरा की नौशहरा पंचायत का है। इस बारे में जैसे ही मीडिया को पता चला तो संजय शर्मा ने देहरा एसडीएम ऑफिस के बाहर काली पट्टियां बांध कर प्रदर्शन किया और सड़क की मांग उठाई। वहीं एसडीएम ने संजय शर्मा व सैनिक के परिवार को आश्वासन दिया है कि इस मसले का कोई समाधान निकाल लिया जाएगा।