आदर्श हिमाचल ब्यूरो
देहरादून। राज्य में तमाम दावों के बीच आदमी की जान की कोई कीमत नहीं रह गयी है। आज देहरादून समेत राज्य में कोरोना से फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। राज्य भर में कोरोना के 9000 से ज्यादा तो देहरादून में ही अकेले 3979 केस आये। आज राज्य में कुल 137 लोगों की मौत हुई। देहरादून में 84 की जान चली गयी। हालात पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हैं।
दूसरी ओर आज मुख्यमंत्री ने रायपुर कोविड केअर सेन्टर से लेकर idpl में निर्माणाधीन 500 बेड के कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण किया। बाद में ऋषिकेश एम्स गए तो निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने वर्तमान 1 हजार बेड के अतिरिक्त 1 हजार और बेड की आवश्यकता बताई। 40 हजार लीटर क्षमता का ऑक्सीजन टैंक भी एम्स को चाहिए। तैयारी अब तीसरी लहर को देखकर करने की स्थिति बताई गई।