अमित शाह ने सिरमौर में कांग्रेस को घेरा, प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार वापसी का ठोका दावा

0
3

नाहन: प्रदेश में चुनावी शंखनाद हो चुका है और चुनावी दल रण क्षेत्र में एक दूसरे के आगे आकर खड़े हो चुके हैं। तैयारियां जोरों पर है ऐसे में रैलियों का दौर भी चल रहा है। भाजपा जहां आक्रामक तेवरों के साथ मैदान में है और केंद्रीय नेताओं समेत प्रधानमंत्री मोदी के ही चुनाव से पहले ही अनेकों दौरे करवा चुकी है हालांकि सभी सरकारी दौरे थे मगर उनके प्रभाव को नकारा नहीं जा सकता तो वहीं प्रदेश में अब चुनाव की घोषणा हो चुकी है और भाजपा फ्रंट फुट पर खेल रही है।

चुनाव की घोषणा होते ही प्रदेश में गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के सेनापति माने जाने वाले अमित शाह ने प्रदेश में चुनावी उद्घोष आरंभ कर दिया है। आज गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से भारी जनसभा को संबोधित किया रैली पूर्णता राजनीतिक प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है ऐसे में प्रचार प्रसार जोरों पर है और अपनी चुनावी कौशल के लिए मशहूर भाजपा ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी है और शुरुआत ही गृह मंत्री अमित शाह के साथ की है जिन्हें भाजपा में नंबर दो कद का नेता माना जाता है। रैली को भव्य बनाने का लगभग सारा इंतजाम किया गया भारी संख्या में लोग मौजूद थे और युवाओं में जोश भरने का काम किया।

वही गृह मंत्री अमित शाह ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी शाह ने आते ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और तंज कसते हुए यह तक कह दिया कि परिणामों के बाद कांग्रेस के नेताओं को दूरबीन लगाकर ढूंढना पड़ेगा इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा के सत्ता वापसी का दावा भी ठोका। हाल ही में हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया गया है, जिसे भाजपा पूरी तरह चुनावी रंग में भुनाने की कोशिश कर रही है और शायद इसीलिए सिरमौर से भाजपा ने चुनावी शुरुआत कर दी है।