प्रदेश में टैंक और तोप के एम्यूनिशन निर्माण इकाई होगी स्थापित, पांच हजार करोड़ का एमओयू हस्ताक्षरित

0
4
जयराम सरकार की ओर से निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति ने मेसर्स एसएमपीपी इंडिया लिमिटेड के एमडी डॉ एससी कंसल के साथ किया 5 हज़ार करोड़ का एमओयू।
जयराम सरकार की ओर से निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति ने मेसर्स एसएमपीपी इंडिया लिमिटेड के एमडी डॉ एससी कंसल के साथ किया 5 हज़ार करोड़ का एमओयू।
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की उपस्थिति में आज यहां प्रदेश सरकार तथा मैसर्ज एसएमपीपी प्राइवेट इण्डिया लिमिटेड के बीच प्रदेश में टैंक और तोपों के लिए एम्यूनिशन निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 5000 करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया।
प्रदेश सरकार की ओर से निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति तथा मैसर्ज एसएमपीपी प्राइवेट इण्डिया लिमिटेड की ओर से प्रबंध निदेशक डाॅ. एस.सी. कांसल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस औद्योगिक परियोजना से लगभग 8500 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार मिलेगा।
समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह के अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग नरेश शर्मा, मैसर्ज एसएमपीपी प्राइवेट इण्डिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक आशीष कांसल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।