भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव संबोधन भी सुना
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। भाजपा मंडल आनी ने भारतीय जनता पार्टी का 43 वां स्थापना दिवस विभिन्न बूथों पर ध्वजारोहण कर मनाया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी आनी मंडल के सभी पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं ने बूथों पर बैठक कर संगठन की मजबूती को लेकर विस्तृत चर्चा की । इसके बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव संबोधन सुना ।
जिला भाजपा आईटी संयोजक आशीष शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा किये जा रहे सामाजिक न्याय तथा जनकल्याण के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
साथ ही उन्होंने अमृतकाल के 25 वर्षों में विकसित भारत बनाने के विजन के साथ कार्य करने की प्रेरणा सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को दी।
उन्होंने बताया कि उनके उद्बोधन से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का सृजन हुआ है।