आनी: ऐतिहासिक गांव कराणा में महायज्ञ की तैयारियां, रथ पर आएंगे शमशरी महादेव

कराणा मंदिर में होने जा रहे श्रीमदभागवत महायज्ञ के लिए सब कमेटियों का हुआ गठन

कराणा मंदिर में होने जा रहे श्रीमदभागवत महायज्ञ के लिए सब कमेटियों का हुआ गठन
कराणा मंदिर में होने जा रहे श्रीमदभागवत महायज्ञ के लिए सब कमेटियों का हुआ गठन
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

आनी। ऐतिहासिक व धार्मिक गांव कराणा में आयोजित होने जा रहे श्रीमदभागवत महापुराण के आयोजन को लेकर मंदिर कमेटी द्वारा  एक  बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शमशर से देवता शमशरी महादेव के कारदार संतोष ठाकुर, सचिव मस्तराम ठाकुर सहित कमेटी के मुख्य लोग शामिल हुए। बैठक में सब कमेटियों का गठन किया गया। जिसमें जाबू, जैरी, मिश्ता, कुटल, बठलौल और कराणा गांव से सब कमेटियों का गठन किया गया।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद शर्मा ने बताया कि हर गांव से कमेटी में सदस्यों को लिया गया है। जिसमें श्रीमदभागवत पुराण  के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। सभी उपकमेटियों के सदस्यों को उनकी जिम्मेवारियां दी जा चुकी है। श्रीमदभागवत महापुराण को लेकर सदस्यों द्वारा रूपरेखा तैयार की गई है। 22 अप्रेल को ध्वजारोहण कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई । उन्होंने कहा कि देवता शमशरी महादेव 28 मई को शमशर से रथ पर अपने दूसरे मंदिर कराणा पूरे रिति रिवाजों और देव कारकूनों के साथ शरीक करेंगे।  29 मई को जलयात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमदभागवत का भागवत महापुराण का शुभारंभ हो जाएगा। जिसके सफल आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
इस अवसर पर देवता शमशरी महादेव के कारदार संतोष कुमार, सचिव मस्तराम, बीडीसी सदस्य आत्माराम, देवता के मुख्य पुजारी देवराज शर्मा, रमेश कुमार, टेकचंद, गोविंद, चिरंजीलाल , मंदिर कमेटी अध्यक्ष ताराचंद शर्मा, सचिव भीमसैन, उपाध्यक्ष ध्यानसिंह, पंचायत प्रधान रचना ठाकुर, पूर्व प्रधान ख्यालेराम शर्मा, रामधन, कराणा-1 के उपप्रधान केवलकृष्ण, सोहनसिंह, सुरेश ठाकुर, भागीरथी कंवर, चुनीलाल, गोपाल ठाकुर, चंद्रप्रकाश शर्मा, भारतभूषण, दिवान ठाकुर, देवता के सियाने रामसिंह और झाबेराम सहित सैंकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ads