शिमला: प्रदेश राज्य चुनाव आयुक्त के पदों पर पंचायती राज ग्रामीण विकास विभाग की ओर से दो बड़ी नियुक्तियां की गई है. मुख्य सचिव अनिल खाची नए राज्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए हैं, वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह को नियुक्त किया गया है.

वीरवार को अनिल खाची को बतौर राज्य चुनाव आयुक्त के तौर पर और मुख्य सचिव के पद पर राम सुभाग सिंह नियुक्ति कर अधिसूचना जारी कर दी गई है. आगामी चुनाव से पहले सरकार की ओर से यह एक बड़ा फैसला लिया गया है जो आने वाले चुनाव का रुख बदल भी सकता है.
बीते बुधवार अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा सीएम जयराम ठाकुर से मिलने शिमला स्थित राजभवन गाए थे. जिसके बाद इन अहम नियुक्तियों पर फैसला लिया गया आज गुरुवार को पूरे दिन विधानसभा में इसी संबंध में हलचल देखी जा रही है.
बता दे कि मई माह में पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त पी मित्रा का कार्यकाल पूरा हो गया था, जिसके बाद से यह पद रिक्त था विधानसभा सत्र के बीच इस अहम पद पर अनिल खाची की नियुक्ति गहन चर्चा का विष्य बन गई हैं. आगामी उपचुनाव वह विधानसभा चुनाव से पहले यह अहम बदलाव चुनावों को नई दिशा दे सकता है.
अनिल खाची 1986 बैच के आईएएस अधिकारी है जो 1 जनवरी 2020 को चुनाव आयुक्त में मुख्य सचिव नियुक्त किए गए थे. उल्लेखनीय है कि मानसून सत्र का आज चौथा दिन है लेकिन अनिल खाची की सदन में अनुपस्थिति चर्चा का विषय वस्तु है जानकारी के अनुसार नवनियुक्त मुख्य सचिव चुनाव मुख्य सचिव अनिल खाची राज्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में बैठे हुए हैं.

