आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला| शिमला शहर में यातायात जाम और आवाजाही की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकासनगर से ब्रॉकहर्स्ट तक तीन चरणों में निर्मित तीन लिफ्टों और दो ओवरब्रिज का आज लोकार्पण किया गया इस परियोजना की कुल लागत ₹8.25 करोड़ से अधिक है। लोकार्पण समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने संयुक्त रूप से लिफ्टों और ओवरब्रिज का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कई अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। यह लिफ्ट व्यवस्था खासतौर पर शहर के लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने में कारगर सिद्ध होगी। वहीं, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह तीन-लिफ्ट सेट नागरिकों के लिए आवागमन को आसान बनाएगा और गंतव्य तक पहुंचने में लगने वाला समय भी कम होगा और लोग अब 25 मिनट की चढ़ाई मात्र 5 मिनट में तय कर सकेंगे।
यात्रा होगी आसान और सुलभ
रोपवे एंड रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत कुल 110 मीटर वर्टिकल और 160 मीटर होरिजेंटल दूरी को कवर करने वाली यह लिफ्टें शहर के लिए बड़ी सुविधा साबित होंगी। इसके संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी एकल वेंडर को आगामी 5 वर्षों के लिए सौंपी गई है।
किराया रहेगा न्यूनतम
पहले चरण की लिफ्ट के लिए प्रति व्यक्ति ₹10, दूसरे और तीसरे चरण की पूरी यात्रा के लिए ₹20 प्रति व्यक्ति, एक बार में 20 यात्री यात्रा कर सकेंगे।
उद्घाटन अवसर पर ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक हरीश जनारथा, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, आयुक्त भूपेंद्र कुमार अत्री, कॉरपोरेशन के निदेशक अजय शर्मा, सीजीएम रोहित ठाकुर, एसी टू डीसी देवी चंद ठाकुर, जिला पर्यटन अधिकारी जगदीश शर्मा, पार्षद रचना भारद्वाज समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।