आदर्श हिमाचल ब्यूरों
कसुम्पटी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए विभिन्न जनसभाओं में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। ठूंड गांव में आयोजित जनसभा में मंत्री ने बताया कि सतलाई पंचायत में वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान 50 लाख 75 हजार रुपये विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने शिली से बेहराधार सड़क के लिए एफआरए मंजूरी जल्द मिलने की पुष्टि की और ठूंड सड़क पर नाले पर पुल निर्माण की घोषणा की और इसके अलावा, ठूंड गांव में 3 लाख रुपये स्टेज निर्माण और महिला मंडल के लिए 2 लाख रुपये देने की भी घोषणा की गई।
इस दौरान धाली बागड़ा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि पंचायत की तीन सड़कों शिली से बेहराधार, खालटू से तराई और पीरन से दीयोठी को एक महीने के भीतर एफआरए मंजूरी मिल जाएगी। उन्होंने पीरन में नए पंचायत घर के निर्माण के लिए 1.14 करोड़ रुपये की घोषणा की, जिसमें 25 लाख रुपये पहले ही स्वीकृत कर दिए गए हैं। दीयोठी में मंत्री ने महिला मंडल के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की, सतलाई में नया पंचायत घर 1.14 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा, जिसमें सामुदायिक भवन, पुस्तकालय और मीटिंग हाल जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। मंत्री ने सतलाई से करमोड़ तक थ्री फेस लाइन बिछाने, चिखड़ मंदिर सराय के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये देने और खेल मैदान के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की घोषणाएं भी कीं। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की पिछली सड़कों का निर्माण उनके प्रयासों से संभव हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि गिफ्ट डीड के लिए आगे आएं ताकि सड़कें पक्की हो सकें और क्षेत्र के विकास तथा कृषि आधारित आय में वृद्धि हो। इस कार्यक्रम में खंड विकास समिति अध्यक्ष चंद्र कांता वर्मा, प्रधान तनु वर्मा, प्रधान किरण शर्मा, उप-प्रधान संदीप मेहता, खंड विकास अधिकारी अंकित कोटिया, और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।











