आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह राणा ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चैड़ी में लगभग 3.40 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने 85 लाख रुपए की लागत से निर्मित लगभग 3 किलोमीटर लंबी चैड़ी-निहारी संपर्क सड़क का उद्घाटन किया और हिमाचल पथ परिवहन की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और साथ ही उन्होंने सामुदायिक संसाधन केंद्र और अन्य विकास कार्यों की भी जानकारी दी गई। मंत्री ने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक संसाधन केंद्र के भवन निर्माण पर 5 लाख रुपए, चैड़ी-निहारी संपर्क सड़क पर 84.80 लाख रुपए, अणु के आयुर्वेदिक औषधालय के भवन निर्माण पर 98.47 लाख रुपए, भराड़ी से गांव कुफ़र तक सड़क निर्माण पर 67 लाख रुपए और क्यरकोटी से अणु गांव तक सड़क निर्माण पर 85 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
इस दौरान अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हर गांव को सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 230 सड़कों की एफआरए क्लीयरेंस और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। अब तक 90 सड़कों की औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी हैं और अधिकांश सड़क निर्माण कार्य पूरा हो गया है, जबकि कुछ का निर्माण कार्य अभी जारी है, उन्होंने यह भी बताया कि चैड़ी से निहारी तक सड़क को बड़फर तक बढ़ाया जाएगा और शीघ्र ही इसे पक्का किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, मंत्री ने घोषणा की है कि क्यारकोटी स्कूल के नए भवन निर्माण पर 4.82 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, वहीं प्राथमिक पाठशाला चैड़ी के भवन निर्माण पर 50 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। रूग और चैड़ी में पेयजल भंडारण टैंक बनाए जाएंगे तथा बल्देहा के जोटलू में युवाओं के लिए एक बड़ा खेल मैदान विकसित किया जाएगा। अनिरुद्ध सिंह ने ग्राम पंचायत चैड़ी के भवन की मरम्मत के लिए 5 लाख रुपए, सामुदायिक केंद्र निर्माण के लिए 1.14 करोड़ रुपए, और युवक मंडल चैड़ी की गतिविधियों के लिए 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की और साथ ही निहारी में सामुदायिक भवन और डंगे की मरम्मत के लिए 1.5 लाख रुपए जारी करने और शिमला से चैड़ी-क्यारकोटी के लिए बस सुविधा की भी घोषणा की गयी।
इस अवसर पर अध्यक्ष पंचायत समिति मशोबरा चंद्रकांता ठाकुर, उपाध्यक्ष विक्रम ठाकुर, नगर निगम शिमला पार्षद विशाखा मोदी एवं नरेंद्र ठाकुर, खंड विकास अधिकारी मशोबरा अंकित कोटिया, मंडल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, ग्राम पंचायत के प्रधान एवं उप-प्रधान, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। मंत्री के इस दौरे का उद्देश्य क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, पेयजल और सामुदायिक विकास कार्यों को गति देना और जनता से सीधे संवाद स्थापित करना बताया गया।











