आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भौंट के टूड गांव में आयोजित पारंपरिक पाटी मेले में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए, इस अवसर पर सीनियर कबड्डी, जूनियर कबड्डी और ठोडा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। मंत्री ने कहा कि मेले हमारी सभ्यता और संस्कृति को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि मेलों में पारंपरिक कलाएं, हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन होता है, जो हमारी सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने में मदद करता है, ठोडा खेल को लेकर उन्होंने कहा कि यह सैकड़ों वर्षों पुराना खेल है, जो कुछ क्षेत्रों में युवा पीढ़ी के प्रयास से अब भी जीवित है।
इस मौके पर अनिरुद्ध सिंह ने गांव में विकास कार्यों की भी घोषणा की, उन्होंने कहा कि गांव तक आने वाली सड़क को पक्का किया जाएगा और इसके लिए स्थानीय लोगों से जमीन की गिफ्ट डीड तुरंत करवाने का अनुरोध किया और साथ ही, मंदिर में रसोई घर का निर्माण कराया जाएगा। ग्राम पंचायत में तीन लाख रुपए की लागत से एक मंजिला सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा नया पंचायत घर बनाने की योजना भी है, जिसकी एफआरए स्वीकृति दो हफ्ते में प्राप्त होने के बाद मार्च 2026 तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दिसंबर 2026 तक नया पंचायत घर तैयार हो जाएगा। इस अवसर पर परिषद सदस्य लता वर्मा, नगर निगम शिमला के पार्षद नरेंद्र ठाकुर, पूर्व महासचिव युवा कांग्रेस नरेश दासटा, उप प्रधान गौरव, बीडीसी उपाध्यक्ष विक्रम ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।











