आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कसुंपटी विधानसभा क्षेत्र की कुफरी-शवाह, मूलकोटी और मशोबरा पंचायतों में सात संपर्क सड़कों के शिलान्यास के साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया, इन परियोजनाओं की कुल लागत 1.60 करोड़ रुपए है। मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने शवाह-चौकी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सड़कें पंचायत क्षेत्र के विकास की जीवन रेखा हैं और प्रदेश की हर पंचायत को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने हिमरी-चौकी संपर्क सड़क के चौड़ीकरण एवं पक्कीकरण के लिए 10 लाख रुपए की राशि की भी घोषणा की गई।
इसके अलावा कुफरी पंचायत के लिए 1.25 करोड़ रुपए की पेयजल योजना, शवाह-चौकी में 5 लाख रुपए की महिला मंडल भवन, कनोला से गुम्मा तक 6 करोड़ की सड़क निर्माण परियोजना और तीनों पंचायतों में 1.14 करोड़ रुपए की लागत वाले सामुदायिक केंद्र भवन निर्माण की भी घोषणा की। अनिरुद्ध सिंह ने मनरेगा के तहत जॉब कार्डधारकों पर खर्च सीमा 2 लाख रुपए करने और कार्य दिवसों को 150 करने की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से जमीन गिफ्ट डीड उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उन्होंने खेल मैदान और स्वास्थ्य संस्थानों की फेंसिंग सहित अन्य विकास कार्यों की भी घोषणा की, इस अवसर पर बीडीसी, बीडीओ, नगर निगम पार्षद, पूर्व प्रधान और आसपास की पंचायतों के कई प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।











